फिल्म प्रचार डेस्क
हॉरर फिल्में बनाने वाले और मास्टर ऑफ थ्रिलर के नाम से मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट फिर से नई वेबसीरिज डर्टी गेम्स की शूटिंग के लिये तैयार हैं। विक्रम की इस वेबसीरिज में संदीपा धर और ओंकार कपूर मुख्य कलाकार होंगे। वेबसीरिज की शूटिंग 27 अक्तूबर से होने जा रही है। आठ एपिसोड की यह वेबसीरिज मुंबई में अलग-अलग लोकेशंस पर शूट की जाएगी।
विक्रम भट्ट का कहना है कि कोरोना के चलते सारी जरूरी सावधानियां बरती जाएंगी। वेबसीरिज की कहानी एक मनोवैज्ञानिक के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक मर्डर के केस में पकड़ा जाता है। इसकी कहानी विक्रम भट्ट द्वारा ही लिखी गई है और कृष्णा भट्ट द्वारा लोनरेन्जर बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। संदीपा और ओंकार के साथ खालिद सिद्दिकी, समय ठक्कर, व्यास हेमंग, तृशान सिंह मैनी, तन्वी ठक्कर, कोरल भम्र, अश्विन कौशल तथा प्रकाश झा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह वेबसीरिज एमएक्स प्लेयर पर दिखाई जाएगी।